अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- लोधा, संवाददाता। अलीगढ़-पलवल मार्ग पर चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को कस्बा लोधा में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। निर्माण में भेदभाव और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर नारेबाजी और हंगामे के बीच ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही हाईवे निर्माण में लगी कंपनी केआरसी इंफ्राटेक के सीनियर लाइजनिंग ऑफिसर मनीष चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव लोधा में सड़क निर्माण के दौरान कंपनी के अधिकारी भेदभावपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं। डिवाइडर ...