अलीगढ़, मार्च 3 -- अलीगढ़-पलवल हाईवे: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को जमीन के मुआवजे के विरोध में आए किसान -31 गांव के पीड़ित किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे -किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात के लिए हुआ रवाना -फोटो जट्टारी 01- जट्टारी में गांव उसरह पर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना के दौरान हवन-यज्ञ करते किसान। -फोटो जट्टारी 02- मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान। जट्टारी। संवाददाता। अलीगढ़-पलवल हाईवे पर प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के अर्न्तगत आने वाले गांव की जमीन के मुआवजे की दर के विरोध में किसान खड़े हो गए हैं। सोमवार को जट्टारी क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरने की शुरूआत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नारियल फोड़कर की। रा...