अलीगढ़, जून 11 -- अलीगढ़ नुमाइश में डीएम, एडीएम पर पद होने पर शासन ने मांगी जानकारी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अध्यक्ष हैं डीएम व प्रभारी एडीएम अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ नुमाइश में अलग-अलग पदों का दायित्व सरकारी अधिकारियों पर होने के संबंध में शासन ने जानकारी मांगी है। बीते दिनों इस संबंध में भाजपा के जिला सह कोषाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में डीएम अध्यक्ष प्रदर्शनी, एडीएम सिटी को प्रभारी प्रदर्शनी, तहसीलदार कोल को सामान्य मंत्री, नायब नाजिर को प्रदर्शनी सहायक के रूप में पदेन पदाधिकारी बनाया जाता है। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में आरोप है कि सरकारी अधिकारियों पर दायित्व होना उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की आचरण नियमावती- 1956 के नियम...