अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के तहत नुमाइश ग्राउंड में भव्य ऑडीटोरियम बनाया जाएगा। इसके साथ ही कृष्णांजलि नाट्यशाला को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। डीएम संजीव रंजन ने इस संबंध में जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। 2026 जनवरी में होने वाले नुमाइश के आयोजन से पहले दोनों कार्य पूरा कराए जाने पर प्रशासन का जोर है। नुमाइश ग्राउंड स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला 1984-85 में बनी थी। जिला पंचायत के सहयोग से इसका निर्माण हुआ था। उस समय डीएम ललित श्रीवास्तव व एडीएम सिटी बाबा हरदेव सिंह थे। इस पर नुमाइश आयोजन के दौरान कई बड़े मंचीय कार्यक्रम होते हैं। साथ ही यहां सालभर सरकारी कार्यक्रम होते हैं। कोल तहसील दिवस का भी कार्यक्रम भी यहीं होता है। नाट्यशाला में करीब 1000 लोगों के बैठने की क्षमत...