अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के निर्देशन में अलीगढ़ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान एवं एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सहयोग से ग्यारहवीं प्रदेशीय रोलर हॉकी प्रतियोगिता कराई गई। अलीगढ़ की टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कैडेट, जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर वर्गों में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, मथुरा सहित एक दर्जन से अधिक जनपदों की टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बीच सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्गों में अलीगढ़ जनपद की टीमों ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि गौतम बुद्ध नगर की टीम उपविजेता और गाजियाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अजम मीर एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के सच...