अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में अलीगढ़ टाइगर्स की टीम उतरने को तैयार है। टीम ने 10 दिनों तक आयोजित ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहाया। कोच द्वारा उन्हें लीग में उतरने से पूरी तैयार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की अलीगढ़ टाइगर टीम द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कबड्डी कोऑर्डिनेशन कैंप का सोमवार को अलीगढ़ शहर में सफलतापूर्वक समापन हो गया। कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों में आपसी समन्वय, फिटनेस, तकनीकी कौशल और टीमवर्क को मजबूत करना रहा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि शेखर सराफ ग्रुप की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम माल...