अलीगढ़, सितम्बर 20 -- अतरौली, संवाददाता। कस्बा के मोहल्ला खत्रीपाड़ा में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीराम लीला का शुभारंभ पूर्व संसद राजवीर सिंह राजू भैया ने श्री राम स्वरूप की आरती कर किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का तिलक कर पूजा-अर्चना की और प्रभु से संपूर्ण समाज के कल्याण, सुख-समृद्धि, आरोग्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने श्रीराम लीला केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि यह हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा और आदर्श जीवन का जीवंत पाठ है, जो प्रत्येक व्यक्ति को धर्म, सत्य, त्याग और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक प्रशांत गुप्ता गोलू, अध्यक्ष रवि अरोड़ा व कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण और ने राजू भैया को पटका पहनाकार और श्री राम दरवार भेंट का सम्मान किया। श्...