अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतिष्ठित अलीगढ़ क्लब के चुनाव में सचिव सहित तीन पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन के आखिरी दिन इन तीनों पदों पर एक-एक ही नामांकन हुए। वहीं संयुक्त सचिव खेलकूद व 12 कार्यकारिणी सदस्यों पर आए नामांकन पत्रों की जांच, वापिसी के बाद 14 सितंबर को चुनाव होगा। चुनाव अधिकारी के अनुसार अलीगढ़ क्लब के सचिव पद, संयुक्त सचिव (सांस्कृतिक) व (खेलकूद), कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्य सहित 16 पदों पर चुनाव होना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 से 30 अगस्तक तक फार्मों की बिक्री हुई। दो सितंबर तक नामांकन दाखिल करने के लिए समय निर्धारित किया गया था। आखिरी दिन तक सचिव पद के लिए सिर्फ अम्बरीश गर्ग द्वारा दो सैट, संयुक्त सचिव (सांस्कृतिक) के लिए मधुप लहरी द्वारा दो सैट व कोषाध्यक्ष...