अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ क्लब के कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 दावेदार मैदान में हैं। जिसमें डाक्टर, एक्सपोर्टर, कारोबारी सहित शहर के प्रमुख लोग शामिल हैं। 12 सदस्य पदों के लिए 14 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। प्रतिष्ठित अलीगढ़ क्लब के मुख्य पदों जैसे सचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव सांस्कृतिक व संयुक्त सचिव खेलकूद के लिए चार पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो चुका है। इन चारों पदों के लिए नामांकन पत्रों की जांच-वापिसी तक एक ही नाम रह जाने के चलते चुनाव होने की नौबत ही नहीं आई। ऐसे में अब 14 सितंबर को सिर्फ 12 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए ही चुनाव होगा। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। सभी दावेदार अलग-अलग कारोबारी वर्ग से हैं। 0-यह हैं कार्यक...