अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़ । अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर यूपीसीए के तत्वाधान में क्रिकेट लीग 14 आयु वर्ग का मैच अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल सीनियर और एएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 419 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक अर्नब बेलोटिया ने 173 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ए एस क्रिकेट अकादमी की टीम 21.4 ओवर में 90 रनों पर ऑल आउट हो गई। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल सीनियर यह मैच 329 रनों से जीत गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...