अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। महुआ खेड़ा मैदान पर यूपीसीए के तत्वाधान में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्रिकेट लीग 19 आयु वर्ग का मैच अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल सीनियर और एमके एटूजेड अकादमी के बीच खेला गया। एमके टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में मात्र 20.4 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल एकेडमी सीनियर की टीम ने मात्र 9.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक कश्यप बने। इस दौरान सेक्रेटरी अब्दुल वहाब, एडवाइजर फसाद अली, टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा, अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के हेड कोच नितिन धवन, सहायक कोच शीशपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...