अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन और अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी यलो के बीच वनडे मैच खेला गया, जिसमें अलीगढ़ ग्रीन ने यलो को 62 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 35 ओवर में 381 रन बनाए, जिसमें आयुष चंदेल ने 61 गेंदों में 77 रन बनाए। देवांश राठौर ने 25 गेंदों में 59 रन बनाए। तनिश कनौजिया ने 19 गेंदों में 37 रन, कार्तिक ने 27 रन की पारी खेली। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी यलो ने शानदार शुरुआत की आकाश कुमार और प्रिंस शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़े आकाश ने 53 गेंदों में 94 रन बनाए। पूरी टीम 31.5 ओवर में 319 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांश राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...