बुलंदशहर, जून 2 -- कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से अलीगढ़ का 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश इमरान घायल हो गया। देहात पुलिस को आरोपी बदमाश की मोबाइल लूट के मामले में तलाश थी। घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस, लूट का मोबाइल व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम हजरतपुर बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग कर रही थी। तभी जहांगीराबाद की तरफ से एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी द्वारा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी की बाइक बम्बे से कुछ दूरी पर अनियन...