अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीशू कल्चर से उन्नत कृषि की राह आसान करने वाले विश्वजीत जादौन किसान दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा एग्रीकल्चर स्टार्टअप अवार्ड से नवाजे जाएंगे। उन्हें यह अवार्ड पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन किसान दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। अलीगढ़ के विश्वजीत जादौन आकाश हर्वोफॉर्मिंग के संचालक है। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में पीजी करने के बाद एचएनबी गढ़वाल विवि से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद से वह टीशू कल्चर से केले की पौधा उगाने को लैब स्थापित किया। जहां से तैयार पौधे उत्तराखंड, यूपी के पूर्वांचल, वाराणसी, लखीमपुर खिरी, बहराइच, गोंडा जिलों में जाते हैं। उनकी लैब द्वारा प्रति वर्ष करीब 40 लाख केले के पौधे उगाए जाते हैं। जिसका उत्पाद दर भी अन्य विधि से अधिक है। इसके अलावा हाईटेक नर्सरी डेव...