आगरा, जून 13 -- लोधा क्षेत्र के एक युवक की कासगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी का दावा है कि छजली से गिरने के दौरान पति की मौत हुई, जबकि युवक के परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उनका शक है कि पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि गुरुवार रात तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। लोधा के गांव रायट निवासी 28 वर्षीय मोंटी पुत्र ओमकार की शादी साल 2014 में जयपुर (राजस्थान) के गांव सूतला निवासी महिला से हुई थी। शादी के बाद दोनों कुछ दिन गांव में रहे। इसके बाद पंजाब, फिर गुजरात में ईंट भट्ठे पर मजदूरी की। 15 दिन पहले मोंटी अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर कासंगज के गंजडुंडवारा में चला गया। वहां किराए पर रह रहा था। पत्नी के अनुसार मंगलवार रात को मोंटी शराब पीकर आया। नहाने व ...