नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में गांव भड़ौली में शनिवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और बीडीसी सदस्य की ऐलानिया हत्या कर दी गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना खेत पर चारा लेने गए थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई। प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान उन्हें कार से अस्पताल ले जाने लगे तो हमलावर ने कार पर भी फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में प्रमोद को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चार दिन पहले कत्ल का ऐलान किया गया था। वारदात के बाद गांव में तनाव है और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इससे पहले अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मेरठ में शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बीडीसी सदस्य 32 वर्षीय प्रमोद कुमार भड़ाना अपने खेत से चारा ल...