अलीगढ़, फरवरी 15 -- उपलब्धि: अलीगढ़ के गुलवीर ने यूएसए में दौड़ में रिकॉर्ड बनाकर लहराया तिरंगा -इन्विटेशन वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर के 3000 मीटर दौड़ में बनाया नया रिकॉर्ड - 7:38 मिनट में न्यू नेशनल रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीतकर किया नाम रोशन -अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले गुलवीर सिंह एशियन गेम्स में जीत चुके हैं मेडल फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय गुलवीर सिंह ने एक और रिकॉर्ड बनाकर देश और अलीगढ़ का नाम रोशन किया। पहली बार 3000 मीटर में भाग लेकर नेशनल रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड उन्होंने 10 सेकेंड के अंतर से तोड़ा है। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बोस्टन सिटी में डेविड हेमरी वेलेंटिंग इन्विटेशन वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर का आयोजन चल रहा है। जिसमें अलीगढ़ अ...