अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। अब जिले की शत्रु सम्पत्ति पर भी उद्योग स्थापित हो सकेंगे। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी के प्रस्ताव पर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जिले में कुल 45 शत्रु संपत्तियां हैं। जिनका क्षेत्रफल 22.5930 हेक्टेयर है। इन सम्पत्तियों की कीमत अरबों रूपए में है। कई जमीनों पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं। अब इन जमीनों को निवेशकों को दिए जाने का खाका प्रदेश स्तर पर तैयार किया गया है। इस संबंध में शासन ने सभी जिलों के डीएम और विकास प्राधिकरणों से शत्रु सम्पत्तियों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इन्वेस्ट यूपी ने इन जमीनों को निवेश और रोजगार सृजन के लिए उपयोगी बनाने का प्लान तैयार किया है। इन जमीनों का उपयोग औद्योगिक पार्क, लघु एवं मध्यम उद्योग, वेयरहाउसिंग और निर्यात-उन्मुख इकाइ...