अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़ की हिंदू युवती से जबरन शादी का आरोप अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र से बहला-फुसलाकर बरेली ले जाई गई युवती n युवती को बरेली निवासी युवक शाने अली बहलाकर ले गया n बरेली निवासी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा अकराबाद, संवाददाता। अलीगढ़ जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र से 20 वर्षीय हिंदू युवती के बहला-फुसलाकर बरेली ले जाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को बरेली निवासी युवक और उसके परिजन अपने साथ जबर्दस्ती ले गए हैं और उसकी जबरन शादी कराने की कोशिश कर रहे हैं। मामला दर्ज होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ग्राम टुआमई निवासी एक पिता ने बताया कि उनकी पुत्री 30 जुलाई की सुबह अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुमशुदग...