अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केस-1 नौरंगाबाद ज्वालापुरी निवासी कृष्णा गुप्ता बताती हैं कि अब सड़क पर पैदल जाने में भी डर लगने लगा है। जिस तरह से बीते दिनों सांड के हमले में लोगों की जान चली गई, उस घटना ने काफी डरा दिया है। आज भी सड़कों पर आवारा पशुओं का डेरा रहता है। केस-2 आगरा रोड निवासी केपी सिंह बताते हैं कि बीते दिनों आगरा रोड से प्रतिदिन गुजरने वाली भैंसों के गोबर से सड़क पर हुई रपटन से स्कूटर स्लिप हो गया था। इस वजह से काफी चोट आई। भैंसों का आना निरंतर जारी है। केस-3 खाईडोरा निवासी सोनी वर्मा बताती हैं कि सड़कों पर से आवारा कुत्तों की वजह से नजदीक में स्थित मंदिर जाने में भी डर लगता है। नवरात्रि के दिनों में कुत्ते के हमले में एक बच्चा बाल-बाल बचा था। शहर की सड़कों पर आवारा गौवंश व कुत्तों के आतंक के यह चंद ही उदाहर...