अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ की फर्म में बनी सोनपापड़ी का नमूना गाजियाबाद में फेल हो गया। फम पर न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। गाजियाबाद एफडीए की टीम ने बीते दिनों भगवती पेठा भण्डार, शॉप नं-18 व 106, रेलवे रोड, बजरिया, गाजियाबाद का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ-सोन पापडी (ब्राण्ड नेम-अंकित बीकानेरी) का नमूना लिया था। नमूने के सम्बन्ध में निर्माता एवं मार्किटिंग बाय-अंकित फूड प्रोडक्ट, रामघाट रोड़, चौपड़ हौज, अतरौली, अलीगढ़ पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा-52 के तहत गाजियाबाद एडीएम सिटी कोर्ट ने डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना लगाया। अब गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जुर्माने की धनराशि भू-राजस्व के बकाया की तरह वसूल कराकर मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद में जमा कराने के संबंध में डीएम को पत्र भ...