अलीगढ़, नवम्बर 10 -- दीवानी न्यायालय में ग्रेटर नोएडा पुलिस के बिना आदेश के प्रवेश करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। यूपी एसएसएफ के कमांडेंट ने जांच में दोषी पाए गए छह जवानों को निलंबित कर दिया। इससे पहले नोएडा पुलिस के सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी। ग्रेटर नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड में 30 अक्टूबर को वहां की पुलिस यहां दीवानी न्यायालय परिसर से एक आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई थी। इसे लेकर अधिवक्ताओं से खींचतान हुई थी। मामले में जिला जज ने कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे। इसके तहत नोएडा पुलिस कमिश्नर की ओर से जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर करने के अलावा टीम में शामिल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। चूंकि दीवानी की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले है तो उनकी लापरवाही की सहायक कमांडेंट स्तर से जांच चल रही थी। सेनानायक डॉ. राम...