नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूपी में ज़िलों, शहरों के नाम बदलने को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी किए जाने के बाद एक बार फिर कई जिलों का नाम बदलने की मांग उठ रही है। अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ किये जाने की मांग भी काफी दिनों से की जा रही है लेकिन गुरुवार को हिन्दू गौरव दिवस के मौके पर सीएम योगी के सामने इस मुद्दे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हवा दी। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में प्रस्ताव पास कर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग उठाई थी। बीते दिनों जिपं अध्यक्ष ने यह प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी रखा था।बाबूजी को भारत रत्न मिलना चाहिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तालानगरी में आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम में मंच से ...