पीलीभीत, अप्रैल 9 -- असलहा दिखाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ सुनगढ़ी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों में से दो आरोपी अलीगढ़ जिले के और एक आरोपी हाथरस जिले का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उन्हें सूचना मिली कि अलीगढ़ जिले के कोतवाली बीबी सराय क्षेत्र के मोहम्मद खाईडोरा निवासी मुजम्मिल पुत्र मुन्ना ने एक गैंग बना रखा है। उसके गैंग में सलीम पुत्र इस्लाम खां निवासी ग्राम निसात बाग थाना क्वार्सी अलीगढ़ और नबी शेख पुत्र वजीर निवासी ग्राम कुमरई चन्दपा हाथरस शामिल हैं। तीनों मिलकर हथियार दिखाकर लोगों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना के बाद मुकदमों ...