लखनऊ, जुलाई 7 -- मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा मूल स्थिति से खिसकी हुई है। नतीजतन अधिसंख्य जिलों में बादलों की आवाजाही तो रही लेकिन बारिश हुई नहीं, हुई तो छिटपुट रही। वहीं, स्थानिक परिस्थितियों के चलते बने समीकरण से अलीगढ़ और मुरादाबाद में बारिश ने कहर बरपा दिया। मुरादाबाद में 124 और अलीगढ़ में 117 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मुरादाबाद में दिन का तापमान बारिश से 2.6 डिग्री नीचे आ गया जो 31.8 रहा। अलीगढ़ में सामान्य से 2.6 डिग्री कम 33 दर्ज किया गया। इन जिलों के अलावा उरई में 8.8 और शाहजहांपुर में 2.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी जिलों में मानसून की पूर्वी शाखा के पंजाब वाले छोर की मजबूती की वजह से बारिश हुई। इस शाखा का बीच का हिस्सा मध्य प्रदेश की ओर से गुजर रहा है, इसलिए उस ओर ज्यादा बारिश हो रही है। मानसून की सक...