अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट (धनीपुर हवाई पट्टी) की क्षतिग्रस्त पड़ी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर जिला प्रशासन ने राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त चेतावनी जारी की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार ने प्रोजेक्ट मैनेजर को जारी पत्र में लिखा है कि अगर आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण में बताई गई कमियों को दूर करते हुए तत्काल काम शुरू नहीं किया जाता है, तो कार्यदायी संस्था को पांच फीसदी धनराशि का भुगतान रोक दिया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर से उस फर्म का पूरा विवरण भी मांगा है जिसके माध्यम से कार्यदायी संस्था ने यह काम कराया था। इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि कार्यदायी संस्था ने जिस फर्म के माध्यम से काम कराया है, उसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाए, जिससे अगर समय...