अलीगढ़, जून 18 -- अलीगढ़ एयरपोर्ट पर बढ़ाया जाएगा पार्किंग स्पेस वर्तमान में 40 वाहनों के खड़े करने की है पार्किंग दो फ्लाइंग क्लब संचालित होने से अधिक रहता है ट्रेफिक लोड डीएम की अध्यक्षता में हुई एयरपोर्ट इमरजेंसी एक्सरसाइज की बैठक फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट इमरजेंसी एक्सरसाइज के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में टेबल टॉप मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता कर संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि एयरपोर्ट इमरजेंसी एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक आयोजित करने और जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर संभावित स्थिति के लिए प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करना है। एयरपोर्ट एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां त्वरित...