हाथरस, मई 31 -- अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को आगरा रोड पुलिस चौकी इंचार्ज को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी दरोगा को कोर्ट में पेश करेगी। कोतवाली हाथरस सदर के मोहल्ला अइयापुर कला निवासी साहब सिंह का अपने ही गांव के लोगों से झगड़ा हुआ था। इसकी विवेचना आगरा रोड पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल शर्मा कर रहा था। उसने साहब सिंह की ओर से दर्ज मुकदमे में एफआर लगा दी। जबकि साहब सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचक ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया। हालांकि साहब सिंह का बेटा वर्ष 2023 बैच का पुलिस में दरोगा है जोकि मेरठ जनपद में तैनात हैं। इसलिए साहब सिंह दरोगा से गुहार करते रहे कि वह पुन: विवेचना में आरोप पत्र दाखिल करें। आरोप है कि इसके लिए दरोगा ने साहब सिंह से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। साहब सिंह ने स्टाफ का ...