सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- खुनुवा। शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुचुइया टोला नड़ौरा गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित नड़ौरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन का पहला खेल मुकाबला खुनुवा इलेवन और अलीगढ़वा जहीर एलेवन के बीच खेला गया। इसमें अलीगढ़वा ने खुनुवा इलेवन को 12 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर खुनुवा इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़वा की टीम 9.3 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से समीर ने 22 रन की शानदार पारी खेली। खुनुवा इलेवन की ओर से अमित ने चार विकेट और संदीप ने तीन विकेट लिया। 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुनुवा की टीम 61 रन पर ही सिमट गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सैय्यद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच झंडेनगर और एनसीसी इलेवन के बीच हुआ। एनसीसी इलेवेन ने आसानी से ...