अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, संवाददाता। शहर को सेहतमंद और स्वच्छ खान-पान की दिशा में एक नई सौगात मिलने जा रही है। बीएसएनएल ऑफिस के सामने 18 अलग-अलग खाद्य पदार्थों की दुकानों वाले आधुनिक फूड प्लाजा का शुभारंभ 26 नवंबर यानि आज सुबह 11 बजे हवन-पूजन के साथ किया जाएगा। इस मौके पर शहर के महापौर प्रशांत सिंघल, मण्डलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, नगर आयुक्त प्रेम शंकर मीणा, विधायकगण सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी। शुक्रवार को हैबिटेट सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में रॉयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक कुंवर सुभाष सिंह ठेनुआ, सह संस्थापक ऋषभ चौधरी और अनुव्रत चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वेज फूड प्लाजा पूरी तरह से विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकारी मानकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। जिससे शहरवासियों को स्वच्छ, पौ...