अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मंडल में मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के अर्न्तगत 16 परियोजनाओं के लिए 16.25 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसमें अलीगढ़ की 07, एटा की 05 व हाथरस की 04 कुल 16 नई परियोजनाओं अनुमोदित हुई है। इन परियोजनाओं के तहत प्राचीन धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास किया जाएगा। इस तरह प्राचीन विरासत को संरक्षित रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अवस्थापना सुविधाएं सुलभ कराई जाएगी। कलक्ट्रेट सभागार में हुई सीएम योगी की समीक्षा बैठक में शामिल होने आए प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा पर्यटन योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के अतरौली, खैर, कोल, इग्लास, सदर, बरौली तथा छर्रा में स्थित मंदिरों का पर्यटन विकास एवं अवस्थापना सुवि...