बरेली, अगस्त 20 -- बरेली, विधि। प्रेम विवाह के बाद जन्मी दो बेटियों को महिला सिपाही को प्रतिमाह गुजाराभत्ता की राशि देनी पड़ेगी। सिपाही लखनऊ में तैनात है। पारिवारिक न्यायालय ने सिपाही को अपनी दो बेटियों को प्रतिमाह पांच-पांच हजार रुपये गुजाराभत्ता देने के आदेश दिये हैं। बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र के युवक ने 13 फरवरी 2009 को अलीगढ़ की 11वीं पास लड़की से लवमैरिज की थी। पति के अनुसार शादी के बाद उसने पत्नी को पोस्टग्रेजुएट तक की पढ़ाई कराई, जिससे युवती की होमगार्ड में नौकरी लगी। 14 मई 2019 को उसका चयन पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर हो गया। शादी के बाद दम्पति ने दो बेटियों को जन्म दिया। पति का आरोप है कि पत्नी सिपाही बनते ही उसे और बेटियों को बरेली छोड़कर तैनाती स्थल पर ड्यूटी को चली गयी। बर्तमान में वह लखनऊ में तैनात है। युवक का आरोप है कि ...