अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन महारानी अहिल्या बाईं होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में में चल रहा है। सोमवार को मेन्स औ विमेंस डबल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें बनारस, अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर और अयोध्या के खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई। मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में अरुण-समीम बनारस की जोड़ी ने आयुष-वैभव मिर्जापुर को 30-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिद्धार्थ - वेदांश अलीगढ़ की टीम ने देवीपाटन के अनंत - कार्तिक को 30-23 से हराया। प्रदीप- शिवम यादव अलीगढ़ ने आजमगढ़ के अनुराग - सौरभ को 30-7 से हराया। आदित्य सिंह - मो. ताज प्रयागराज ने आर्यन - माधव मेरठ की जोड़ी को 30-19 से हराया। विमेंस डबल्स में समृद्धि - शिवांशी कानपुर ने ...