जमुई, नवम्बर 21 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे वाइक सवार अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया, घायल युवक की पहचान हुरहिया गांव के रणधीर यादव के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर घायल रणधीर यादव की माँ बच्ची देवी द्वारा चंद्रदीप थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में चंद्रदीप थाना कांड संख्या 200/25 के तहत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है मेरा पुत्र रणधीर यादव मंगलवार को अलीगंज बाजार में ट्रैक्टर बना रहा था तभी दो वाइक पर सवार, भलुआना गांव के पुकारी यादव,पिता-स्व0 नरेश यादव, विभीषण यादव, पे0 -महादेव यादव, ,पंकज यादव,पे0-मैखु यादव साकिन इस्लामनगर, भूषण यादव पे0- बिहारी यादव, साकिन- ईटाबांध, विलास यादव साकिन-तेतरिय...