जमुई, जून 14 -- अलीगंज । निज संवाददाता अलीगंज पंचायत के मानपुर गांव सिथत महादलित टोले में इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए लोग परेशान है, हर रोज दैनिक कार्य के लिए पानी कहा से लाये इसकी चिंता यहा के वासिंदे की दिनचर्या बन गई है। सुबह-सुबह इस टोले के लोग गांव से आधा किलामीटर की दूरी पर कैलाश धाम पोखर पर चल रहे समरसेवल से पानी लाते हैं,यदि किसी दिन लाइन कट गई तो घण्टो बैठकर पानी आने का इंतजार करते है। नल-जल योजना इस टोले में वर्षो पहले फेल हो गई, काफी कहासुनी के बाद यहा नया बोरिंग हुआ लेकिन अभी तक चालू नही हुआ, "क्या बर्षा जब कृषि सुखाना "वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ग्रामीण किशोरी मांझी, पुतुल देवी, मीना देवी, साहिल माझी, गीता देवी, गायत्री देवी आदि कईलोगो ने बताया कि हमारे यहाँ पानी के लिए बहुत परेशानी है हमलोग गांव के कैलाश घाट तलाब पर स...