लखनऊ, जुलाई 21 -- अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित पार्किंग स्थल और भरत कूप का रविवार को लोकार्पण किया गया। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट द्वारा पार्किंग स्थल और भरत कूप का जीर्णोद्धार कराया गया है। मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी ने पार्किंग स्थल व भरत कूप का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (रिटायर) कमलेश्वरनाथ ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी ने मंदिर के इतिहास और इस मंदिर से अपने लगाव व अनुभव को साझा किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (रिटायर) अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने मंदिर के विषय में बताया। ट्रस्ट के सचिव (रिटायर आईपीएस) राजेश कुमार पांडेय ने मंदिर में ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों...