एटा, अगस्त 30 -- अलीगंज स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो गई है। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसपी स्पोर्टस क्लब और स्टेडियम अलीगंज टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में स्पोर्टस स्टेडियम अलीगंज की टीम विजेता रही। शुभारंभ अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता, नगर पालिका परिषद अलीगंज के ईओ कृष्ण प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एसबी स्पोर्टस क्लब अलीगंज और जीडी इंटरनेशनल स्कूल अलीगंज टीम के मध्य खेला गया। इसमें एसबी स्पोर्टस क्लब टीम विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल जीटी इंटरनेशनल स्कूल अलीगंज और स्पोर्टस स्टेडियम अलीगंज टीम के मध्य हुआ। इसमें स्पोटर्स अलीगंज की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसपी स्...