एटा, जून 1 -- अलीगंज। रविवार को अलीगंज क्षेत्र से दिल्ली रूट पर तीन बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। रोडवेज की इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। अब स्थानीय लोगों को कस्बे में स्थित बस स्टैंड से ही दिल्ली रूट के लिए बसें मिल जाएंगी, जिससे यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। रविवार को क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह के प्रयासों से अलीगंज वासियों को अलीगंज-दिल्ली रूट पर तीन रोडवेज बसों की सौगात मिली है। विधायक ने एटा डिपो के एआरएम नरेश गुप्ता व नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर एटा डिपो की तीनों रोडवेज बसों को दिल्ली के लिए रवाना किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में 1.6 लाख के बजट से अलीगंज में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है। साथ ही जनता ...