लखनऊ, दिसम्बर 9 -- अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आठवें सोमवार को किचन फिर खुल गया। काम पर लौटी रसोइया ने मेन्यू के हिसाब से नाश्ता, दोपहर का भोजन परोसा। सीएचसी के प्रभारी डॉ. हेमंत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को नाश्ता, भोजन परोसा गया है। रसोइयों का जल्द भुगतान कराया जाएगा। अलीगंज सीएचसी का किचन करीब आठ दिन से बंद चल रहा था। पांच माह का भुगतान न होने से नाराज रसोइयां किचन में ताला लगाकर चली गई थीं। किचन में ताला और भोजन बंद होने की खबर हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। एनएचएम के तहत जनवरी में सभी सीएचसी में प्रसूताओं को नि:शुल्क नाश्ता और भोजन वितरित करने का टेंडर हुआ था। पांच माह से ठेकेदार ने अलीगंज सीएचसी की रसोइयों को भुगतान नहीं किया था, जिससे रसोईयां काम छोड़कर चली गई...