लखनऊ, जुलाई 20 -- अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गर्भवती के परिवारीजनों से प्रसव में इस्तेमाल होने वाला सामान बाहर के मेडिकल स्टोर से मंगवाया जा रहा है। एक मरीज के परिवारीजनों से तो डॉक्टर ने पर्ची पर लिखकर अधिक मात्रा में सामान मंगवा लिया। पीड़ित तीमारदार की पर्ची की फोटो वायरल हो गई। अब अस्पताल के अधीक्षक दावा कर रहे हैं कि हैंडराइटिंग मिलान कराकर आरोपित डॉक्टर, स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर सरकारी अस्पताल में गर्भवती का नि:शुल्क इलाज और प्रसव कराया जाता है। सीएचसी पर अधिक से अधिक प्रसव कराने के लिए सरकार की ओर से प्रसूता को ग्रामीण क्षेत्र में 1400 और शहरी क्षेत्र में 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके विपरीत अलीगंज सीएचसी में भ...