आगरा, सितम्बर 18 -- अलीगंज में गांव विजयदेपुर की गर्भवती महिला ने सीएचसी ले जाते समय ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया है। यह घटना सुबह उस समय हुई जब परिजन महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जा रहे थे। विजयदेपुर ग्राम प्रधान अमित कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला का नाम विनीता पत्नी विक्रम है। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन इन्हें अपने निजी ई-रिक्शा से सीएचसी अलीगंज ले जा रहे थे। गांव की आशा कार्यकर्ता धरना देवी ने बताया कि प्रसव ई-रिक्शा में ही हो गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें इसकी सूचना दी। यह महिला का पांचवां प्रसव था। उसने स्वस्थ लड़के को जन्म दिया है। प्रसव के बाद परिजन महिला और नवजात को वापस घर ले गए। गांव से सीएचसी पर लाने को परिजनों ने क्यों नहीं बुलाई एंबुलेंस वक्त की नजाकत कहें या फिर जागरूकता की कमी। शासन ने गर्भवती महिलाओं को ...