लखनऊ, जनवरी 21 -- अलीगंज क्षेत्र की सचिवालय कॉलोनी में वर्षों से चली आ रही गंदे पानी और अव्यवस्थित पाइपलाइन की समस्या पर आखिरकार कार्रवाई शुरू हो गई है। सीवर लाइन और नाले के बीच से गुजर रही सभी पुरानी पानी की पाइपलाइनों को बदल दिया गया है। यह कार्रवाई कॉलोनी में दूषित पानी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। हिन्दुस्तान ने इसकी खबर नौ जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद जलकल और सक्रिय हुआ है। विभाग ने इस समस्या के स्थाई हल का काम शुरू करा दिया है। ------ सर्वे में और भी अवैध लाइनें मिलीं पूर्व में यहां करीब 150 जल कनेक्शन काटे गए थे। यह नाले व सीवर से निकले थे। इनमें से कुछ को बाद में दोबारा जोड़ा गया, लेकिन सर्वे के दौरान कई ऐसे कनेक्शन भी सामने आए जो नाले और सीवर के बेहद पास से होकर गुजर रहे थे। इन्हीं लाइनों ...