एटा, दिसम्बर 2 -- तहसील सभागार में मंगलवर को एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत अब तक 94 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने सुपरवाइजरों और बूथ स्तर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं और जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर आवश्यक जानकारी एकत्रित करें साथ ही प्राप्त डाटा का समय पर डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। एसडीएम ने बताया कि कुछ मतदाता अपनी व्यस्तताओं के कारण फॉर्म भरने में देरी कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों को जन-जागरूकता बढ़ाने, समय प...