एटा, नवम्बर 17 -- अलीगंज रोड स्थित गल्ला मंडी के बाहर जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, जिसने शीतलपुर क्षेत्र के निवासियों और राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है। सोमवार को भी जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को अलीगंज रोड पर जाम का सबसे प्रमुख कारण मंडी के बाहर धर्म कांटे बने रहे। किसान अपनी धान लदे वाहनों को मंडी परिसर के भीतर लगे कांटों की बजाय बाहर के निजी कांटों पर तुलवाते रहे। तौल की प्रतीक्षा में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और अन्य मालवाहक वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े हो रहे, जिससे मार्ग पर जाम का दंश सभी को समान रूप से झेलना पड़ा। वाहनों की संख्या के अनुसार सड़क कम चौड़ी होने से जाम की गंभीर समस्या बनी रही। इससे शीतलपुर क्षेत्र के निवासियों और अलीगंज रोड से गुजरने वाले राहगीरों को जाम दैनिक अभिशाप से पूर्व...