एटा, नवम्बर 3 -- अलीगंज रोड पर जाम अब एक नियमित समस्या बन गया है, जो न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि आम जनजीवन और कारोबार को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। समस्या की जड़ सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित धर्म कांटे और सकरी मार्ग बने हुए हैं। सोमवार को अलीगंज रोड पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक करीब पांच घंटे जाम की गंभीर समस्या बनी रही। इस जाम में किसानों के धान से लदे सैकड़ों वाहनों के अलावा कार, बाइक, ऑटो, ई-रिक्शा और स्कूली बसे आड़े-तिरछे होकर फंसे रहे। मंडी के पास अलीगंज रोड और जीटी पर बने धर्म कांटों पर वजन कराने के लिए किसानों के सैकड़ों वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। जाम की समस्या होने के बाद भी मंडी आढ़ती किसानों को निश्चित कांटों पर ही भेजते हैं। इससे इन स्थानों पर वाहनों की भीड़ बनी रही है और गल्ला मंडी के बाहर और अलीगंज रोड...