एटा, नवम्बर 6 -- अलीगंज रोड इन दिनों घंटों लगने वाले भीषण जाम का कारण बन गया है। धान की आवक बढ़ने के साथ ही किसानों के वाहनों की लंबी कतारों के कारण मार्ग लगभग हर दिन अवरुद्ध हो रहा है। जिससे आम नागरिकों के साथ स्कूली बच्चे और सरकारी कर्मचारी सभी काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गुरुवार को अलीगंज रोड पर जाम की गंभीर समस्या बनी रही। मार्ग किनारे बने धर्म कांटों पर धान लदे किसानों के वाहनों की लाइनें लगी रहने से हैं। अन्य वाहनों के चक्के भी जाम बने रहे। जिससे मार्ग पर गांव शीतलपुर से कुसाड़ी बाईपास तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। सर्वाधिक परेशानी स्कूली वाहनों में बैठे बच्चों को उठानी पड़ी। घंटों तक जाम में फंसने से बच्चों काफी परेशान बने रहे। इतना ही नहीं रोजमर्रा के कामों के लिए इस रोड का उपयोग करने वाले शहरवासी और आस-पास के ग्रामीण घंटों फंसे...