एटा, नवम्बर 20 -- वीरांगना अवन्तीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से अलीगंज तहसील परिसर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन डा. बलवीर सिंह, सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. सतीश चंद्र नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने कहा कि सभी को अपनी एचआईवी की जांच करनी चाहिए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र नागर ने कहा कि सभी रोगियों को उपचार के साथ-साथ जांचों की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, डीपीसी दिलीप शर्मा, डीपीटीसी अरविंद सिंह चौहान, जिला पीप...