एटा, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने अलीगंज तहसील सभागार में एसआईआर कार्य की समीक्षा बैठक की। उन्होंने ने बताया कि तहसील क्षेत्र में एसआईआर कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही बताया कि कुल 6 बीएलओ ने अपना कार्य पूरी तरह संपन्न कर लिया है। उन्होंने ने सराहना करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने सभी कर्मचारियों से फील्ड में सक्रिय रहकर शेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने पर जोर दिया। इस दौरान तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल तथा तहसील टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...