एटा, जून 18 -- अलीगंज, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अलीगंज में बेसहारा और झुग्गी-मलिन बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग अभियान चलाकर जांच की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन समुदायों में क्षय रोग (टीबी) के मामलों का पता लगाना और उनका इलाज करना है। टीवी स्क्रीनिंग अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की। लक्षणों के आधार पर टीवी के संभावित मामलों की पहचान की। संदिग्ध मामलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। जहां उनकी जांच और इलाज किया गया। अभियान में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने और उनका इलाज करने में मदद मिली। जिससे रोग के प्रसार को रोकने में सहायता मिली। टीम ने 150 की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 43 संभावित मरीजों के जांच को सेम्पल लिये। संभावित 10 मरीजों के एक्सरे किये गए। सीएचस...