एटा, जनवरी 14 -- शासन की कार्ययोजना और मंशा के अनुरूप अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थाई हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शासन स्तर से निर्देश जारी होने के बाद कार्य की प्रक्रिया शुरु हो गई है। स्थाई हेलीपैड का निर्माण होने से आपातकालीन सेवाओं, वीआईपी आवागमन और प्रशासनिक गतिविधियों में मदद मिलेगी। जिसे लेकर भूमि का चयन किया गया है। शासन से एस्टीमेट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा। अलीगंज क्षेत्र में कायमगंज रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि चयनित की गई है वहीं जैथरा क्षेत्र में गांधी स्मारक स्कूल परिसर में हेलीपैड के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित की गई है। दोनों ही स्थानों को रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्षेत्रीय प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन में सुविधा म...